shiv-sena-demanded-to-check-the-rampant-inflation
shiv-sena-demanded-to-check-the-rampant-inflation

शिवसेना ने बेलगाम होती महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की

जम्मू, 01 मई (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू कश्मीर ईकाई के नेताओं ने मंगलवार को बेलगाम होती महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एक अनोखा धरना प्रदर्शन किया। पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने करोना गाईड लाईन का पालन करते हुए अपने घरों में परिजनों के साथ महंगाई पर राहत देने की मांग को लेकर धरना एव विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि महंगाई दर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10.5 फीसदी हो चुकी है। पैट्रोल, डीजल के बाद खाने के तेल एवं दालों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। सरसो एवं खाने के तेलों के दामों में 50 रुपए से ज्यादा की बढ़ौतरी हो चुकी है वहीं दालें, आलू, प्याज सब्जियों के साथ नारियल पानी तक का मुल्य डेढ़ गुना बढ़ चुका हैं। करोना के साथ महंगाई डायन भी लोगों को निगलने के लिए कमर कस चुकी है। साहनी ने कहा कि करोना संकटकाल में लोग घरों में बैठे हैं , कमाई के संसाधन सीमित हो चुके हैं। 97 प्रतिशत लोगों की आमदनी गिर चुकी है। करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। साहनी ने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी से महंगाई पर लगाम लगाने को लेकर कड़े कदम उठाने के साथ ही सरकार से 2020 के दौरान पेट्रोल पर दो बार में एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था । हालांकि एक्घ्साइज ड्यूटी में इस बढ़ोतरी का पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ था । साहनी ने इस अतिरिक्त शुल्क को राहत के तौर पर जनता को देने की अपील की है। साहनी ने कहा कि पैट्रोल और डीजल में यह एक बहुत बड़ी राहत साबित होगी। डीजल की कीमतों में एकमुश्त 13-16 रूपए की कमी से महंगाई दर भी काफी हद तक काबू होने के साथ ट्रांसपोर्टरों को भी राहत मिलेगी। इस प्रदर्शन में अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, महिला सचिव गीता लखोतरा, मोना दत्ता, सुमित कुमार, प्रमुख उधमपुर संजीव शर्मा, मीना देवी, डिम्पल, रजत, अश्विनी प्रभाकर मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in