kathua-police-distributed-security-pests-to-40-needy-families-to-escape-from-kovid-19
kathua-police-distributed-security-pests-to-40-needy-families-to-escape-from-kovid-19

कठुआ पुलिस ने 40 जरूरतमंद परिवारों को कोविड-19 से बचने के लिए सुरक्षा कीट वितरित किए

कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ कठुआ पुलिस आम जनता के बीच बेहतर रिश्ते बनाने के प्रयास को जारी रखते हुए कई कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार गुरूवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कठुआ पुलिस कठुआ ने बीपीएल परिवारों के बीच कोविड-19 से बचने के लिए सुरक्षा कीट वितरित किए। इस अवसर पर एसडीपीओ रविंद्र सिंह, एसएचओ बिलावार विशाल और अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस स्टेशन बिलावर में वितरण समारोह आयोजित किया। इस दौरान एसडीपीओ बिलावर और एसएचओ बिलावर ने कोविड सुरक्षा किट सहित सभी आवश्यक वस्तुएं जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सिमेटर, एस, इनहेलर्स, डिजिटल थर्मामीटर, साबुन, फेस शील्ड सहित अन्य अन्य संबंधित वस्तुओं को गरीबों और जरूरतमंद परिवारों के बीच पुलिस स्टेशन बिलावर के अधिकार क्षेत्र में वितरित किया गया। वहीं एसडीपीओ बिलावर ने इन उपकरणों का उपयोग करने की प्रक्रिया को भी लाभार्थियों को मौके पर ही समझाई। एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के इस तरह के प्रयासों को आम जनता की सेवा करने के लिए हर सक्षम पहलू को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। इसी बीच क्षेत्र के आम लोगों ने अब तक प्रारंभिक चरण से महामारी कोविड-19 से निपटने के दौरान कठुआ पुलिस की भूमिका की सराहना की है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in