improvement-in-situation-sop-for-control-of-infection-cab-important---deputy-commissioner-pulwama
improvement-in-situation-sop-for-control-of-infection-cab-important---deputy-commissioner-pulwama

स्थिति में सुधार, संक्रमण के नियंत्रण हेतु एसओपी, सीएबी महत्वपूर्ण-उपायुक्त पुलवामा

पुलवामा 15 जून (हि.स.)। उपायुक्त पुलवामा बसीर उल हक चौधरी ने मंगलवार को कहा कि जिले में कोविड-19 की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और लोगों को कोविड के संक्रमण से बचने हेतु सभी एसओपी का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने यह बात जिले में कोविड-19 परिदृश्य पर संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कही। उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि के दौरान डिस्चार्ज और रिकवरी दरों में सुधार हुआ है और सकारात्मकता दर में भी गिरावट देखी गई है। टीकाकरण के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि ब्लाक राजपोरा ने प्राथमिकता समूहों का 100 प्रतिशत लक्ष्य, पुलवामा का 90 प्रतिशत, त्राल का 85 प्रतिशत और पंपोर को 72 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है और इन 03 ब्लाकों में भी प्राथमिकता समूहों के शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है और रोजाना औसतन 3000 से 4000 टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी हितधारकों और आम जनता को संक्रमण में किसी भी वृद्धि को रोकने के लिए अनलॉक के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि सभी विकास गतिविधियों को एसओपी का सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in