hatli-manu-delegation-met-with-the-district-deputy-commissioner-for-the-4th-time-seeking-the-completion-of-road-construction-work-every-time-a-date-is-met
hatli-manu-delegation-met-with-the-district-deputy-commissioner-for-the-4th-time-seeking-the-completion-of-road-construction-work-every-time-a-date-is-met

हटली, मानु सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर 4थी बार जिला उपायुक्त से मिला आया शिष्टमंडल, हर बार मिलती है तारीख पे तारीख

कठुआ 28 जनवरी (हि.स.)। सड़क की खस्ता हालत से परेशान हटली मानु रोड़ से लगती पंचायतें अठून और अठयालता के स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से 4थी बार मिलने जिला सचिवालय कठुआ पहुंचा। हटली से मानु तक सड़क निर्माण कार्य जो कि पिछले 25 सालों से जारी है, लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और इसी सड़क की समस्या से परेशान रोड़ के साथ लगती पंचायतों का एक शिष्टमंडल जिला सचिवालय कठुआ पहुंचा। शिष्टमंडल में आई पंचायत अठयालता की सरपंच सुषमा देवी ने बताया कि हटली से मानु तक मात्र 5 किमी सड़क मार्ग आज तक आधर में लटका है। जिसकी वजह से उनकी पंचायत के स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पंचायत अठून और अठियालता के स्कूली बच्चों को रोजाना पांच किमी तक पैदल चलकर गाड़ी लेनी पड़ती है और उसके बाद गाड़ी से बच्चे स्कूल पहूंचते हैं। जिसके लिए बच्चों को सुबह भी तीन घंटे पहले निकलना पड़ता है और वापिस घर भी तीन घंटें देर से पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि 4 साल पहले भी इसी निर्माण कार्य को लेकर पीएमओ डाॅ. जितेंद्र सिंह से मिले थे और उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करवाया था, लेकिन अब एक बार फिर से निर्माण कार्य रोक दिया गया है। जिस कारण पंचायत के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 25 साल से हटली से मानु सड़क मार्ग का निर्माण चल रहा है लेकिन 25 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक 5 किमी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिस वजह से उनकी पंचायतों को जाने के लिए सड़क मार्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर निर्माण कार्य में कभी काम शुरू हो जाता है और कई बार काम रोक दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में 4थी बार जिला उपायुक्त कठुआ से मिले हैं और उन्होंने इस बार भी चार दिन का समय मांग कर आश्वासन दिया है कि संबंधित विभाग से इस निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे पहले भी तीन बार जिला उपायुक्त से मिल चुकें हैं, लेकिन आज तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी पंचायत में समस्या को हल करने नहीं आया। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय तक आने के लिए उन्हें चार घंटें पैदल चलकर गाड़ी लेनी पड़ती है और उसके बावजूद भी उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा है। विश्वासनीय सूत्रों के अनुसार जिस ठेकेदार ने हटली मानु सड़क मार्ग का काम लिया है उसका भुगतान नहीं हो रहा जिसके चलते ठेकेदार आगे का काम नहीं कर रहा है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in