39eid-festival-celebrated-devoutly-following-kovid-1939
39eid-festival-celebrated-devoutly-following-kovid-1939

‘ईद का पर्व कोविड-19 का पालन करते हुए श्रद्धापूर्वक मनाया गया‘

13/05/2021 उधमपुर, 13 मई (हि.स.)। ईद का पर्व कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसके साथ ही पवित्र रमजान का महीना समाप्त हो गया है। वहीं कोरोना महामारी के चलते लोगों ने ईद की नमाज घरों में ही अता की। सभी मस्जिदें बंद रखीं गई थीं। मुस्लिम वैल्फेयर कमेटी व ईदगाह कमेटी के प्रधान सैयद तनवीर शेख ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप तथा लगे कोरोना कफ्र्यू को देखते हुए ईदगाह को बंद रखा गया था। सिर्फ तीन लोगांे ने ही नमाज अता की। उन्होंने लोगों को ईद की बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि कोरोना महामारी शीघ्र समाप्त होगी तथा पहले की तरह मिलजुल कर यह पर्व मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम कोरोना महामारी से तभी बच सकते हैं, जब हम उसके दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन करें। वहीं आज ईद को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही, क्योंकि पहले का जा रहा था कि ईद शुक्रवार 14 मई को मनाई जाएगी परंतु बुधवार शाम को चांद के नजर आ जाने से ईद पर्व आज वीरवर को मनाने की घोषणा की गई लोगों को इसका पता प्रातः ही लगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in