vigilance-needed-to-protect-against-kovid-19-epidemic-health-minister
vigilance-needed-to-protect-against-kovid-19-epidemic-health-minister

कोविड़-19 महामारी से बचाव के लिए सजगता जरूरी : स्वास्थ्य मंत्री

सोलन, 16 फरवरी ( हि. स.) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सजग रहें और एहतियाती उपायों का पूर्ण पालन करते रहें। डाॅ. सैजल मंगलवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनासर के खडीण गांव में जन समस्याएं सुनने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि जन-जन के सहयोग तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के सघन प्रयासों से कोविड-19 महामारी पर रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की राह पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है और देश में ही कोविड-19 का प्रभावी टीका तैयार किया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 टीकाकरण से घबराएं नहीं और समय पर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक ढकते हुए मास्क पहनना, 2 व्यक्तियों के मध्य निश्चित दूरी बनाए रखना और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से धोना इस दिशा में बचाव का कारगर उपाय है। डाॅ. सैजल ने कहा कि अब देश एवं प्रदेश पुनः विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है और इस दिशा में जन-जन को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों का पुष्ट करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकास के मार्ग को प्रशस्त करने में पंचायती राज संस्थाएं महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाआंे के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जन-जन को विकास प्रक्रिया से लाभान्वित करने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्राप्त करें ताकि गांव-गांव इनसे लाभान्वित हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in