Exile Tibetan government also started preparations for Kovid vaccination
Exile Tibetan government also started preparations for Kovid vaccination

कोविड टीकाकरण को लेकर निर्वासित तिब्बती सरकार ने भी शुरू की तैयारियां

धर्मशाला, 15 जनवरी (हि.स.)। भारत में कोविड टीकाकरण की शनिवार से हो रही शुरूआत के साथ ही निर्वासित तिब्बती सरकार ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। तिब्बती सरकार ने भारत सहित विदेशों में मौजूद तिब्बती बस्तियों और संबंधित अधिकारियों ने इस बारे में जिला प्रमुखों के साथ चर्चा की है ताकि तिब्बती लोगों के लिए भी वैक्सीन की समान उपलब्धता की व्यवस्था की जा सके। निर्वासित तिब्बती सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव, जाम्पा फुंचोक ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी से हो रही है। उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड और कोवाक्सिन दोनों वैक्सीन को भारत सरकार ने आपातकालीन उपयोग के लिए टीकों के सबसे सुरक्षित होने के लिए अधिकृत किया है तथा तिब्बती समुदाय के लोगों को भी यही वैक्सीन दी जाएगी। अतिरिक्त सचिव ने बताया कि तिब्बती स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के लगभग सभी नाम संबंधित जिला प्रशासन को भेज दिए गए हैं। इसके बाद, 50 वर्ष से ऊपर के लोगों और कॉमरेडिटी वाले लोगों का नाम संबंधित निपटान कार्यालयों द्वारा एकत्र किया जाएगा। भारत और नेपाल में एक सप्ताह के दौरान सात तिब्बती कोरोना पाॅजिटिव उधर डॉ. त्सामचो ने भारत और नेपाल में तिब्बती समुदाय में कोविड मामलों की साप्ताहिक स्थिति से अवगत करवाते हुए बताया कि इस सप्ताह तिब्बती समुदाय में सात नए मामले सामने आए हैं जिनमें लद्दाख से तीन, धर्मशाला से एक, दिल्ली से एक, कोल्लेगल से एक तथा मंडनोद से एक मामला शामिल है। उन्होंने बताया कि सुखद यह है कि पिछले दो सप्ताह से तिब्बती समुदाय में कोरोना से कोई भी मौत नही हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मामलों की बात करें तो अभी तक निर्वासित तिब्बती समुदाय के कुल 1479 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 31 सक्रिय मामले हैं। जबकि 1411 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in