dr-nipun-jindal-took-over-as-deputy-commissioner-kangra
dr-nipun-jindal-took-over-as-deputy-commissioner-kangra

डा. निपुण जिंदल ने संभाला उपायुक्त कांगड़ा का पदभार

धर्मशाला, 24 जून (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. निपुण जिंदल ने बुधवार को धर्मशाला में डीसी कांगड़ा का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले डा. निपुण जिंदल हमीरपुर, रामपुर तथा शिमला में विशेष स्वास्थ्य सचिव तथा नेशनल हेल्थ मिशन में प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी इसके साथ ही लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए भी पुख्ता कदम उठाए जाएंगे। इस के लिए आनलाइन सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इस के साथ ही ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का प्रयास भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के त्वरित निदान के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे तथा लंबित मामलों के शीघ्र निपटान के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं झेलनी पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in