come-to-devalu-with-the-deity-at-the-shivratri-fair-due-to-the-threat-of-kovid-19
come-to-devalu-with-the-deity-at-the-shivratri-fair-due-to-the-threat-of-kovid-19

कोविड-19 के खतरे के चलते शिवरात्रि मेले में देवता के साथ कम देवलु आएं

मंडी, 24 फरवरी (हि. स.)। सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष शिवपाल शर्मा की अध्यक्षता में माता भीमाकाली के मंदिर परिसर के हॉल में हुइ। बैठक में मंडी रियासत के पूर्व राजा अशोक पाल सेन के निधन पर शोक प्रकट किया और दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं कलहनी के सडक़ दुर्घटना में मारे गए देवलूओं के प्रति भी शोक प्रकट किया। सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष ने अवगत कराया कि जलेब में चोला नाटी, कुल्लवी नाटी ,डंठणू, बांठडा, बुढड़ा व पुरातन वाद्ययंत्र भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। समिति ने कारदारों से अनुरोध किया है कि देवलू कम संख्या में आएं ताकि कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का भी पालन किया जा सके और समस्त समितियां देवता के साथ आए देवलू मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें । समस्त कारदारों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जो सर्वदेवता सेवा समिति द्वारा हाल ही में 22 फरवरी को मंडी प्रवास के दौरान जो मांगे रखी गई है, उस पर सहानूभूति पूर्ण निर्णय लेने की कृपा करें। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in