abvp39s-gradual-hunger-in-cu-ends-for-44-days
abvp39s-gradual-hunger-in-cu-ends-for-44-days

सीयू में 44 दिनों से चल रहा एबीवीपी का क्रमिक अनशन समाप्त

धर्मशाला, 09 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) के धर्मशाला कैंपस में पिछले 44 दिनों से चल रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं को जूस पिला कर उनका क्रमिक अनशन समाप्त करवाया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों की सभी मांगे मान ली गई हैं तथा उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। उधर इससे पूर्व एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल बीते दिन दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल से भी मिला था तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था। केंद्रीय मंत्री ने कैंपस निर्माण सहित संगठन की छात्र मांगों को लेकर तीन माह के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया है तथा सम्बधित अधिकारियों को इन्हें पूरा करने के आदेश भी दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस के निर्माण सहित कुलपति, कुलसचिव और अन्य अधिकारियों की स्थायी नियुक्ति करने, गैर शिक्षकों के नियमित पद भरने तथा छात्रों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर बीते 44 दिनों से धर्मशाला कैंपस में एबीवीपी का क्रमिक अनशन पर चल रहा था। विश्वविद्यालय में फिलहाल कुलपति सहित कुलसचिव की स्थायी नियुक्ति नही हो पाने के कारण धर्मशाला और देहरा कैंपस में अवव्यवस्थाओं का माहौल है। इसी बजह से आए दिन एबीवीपी ने अपनी ही सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इस दौरान कई बार संगठन ने कुलपति सहित कुलसचिव और अन्य अधिकारियों के घेराव भी किए। यही नही विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वविद्यालय को बंद भी करना पड़ा था। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in