apolice-deputy-commissioner-and-additional-deputy-commissioner-of-police-became-corona-infected
apolice-deputy-commissioner-and-additional-deputy-commissioner-of-police-became-corona-infected

‌पुलिस उपायुक्त व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा पुलिस उपायुक्त कार्यालय एक बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। जिले के पुलिस उपायुक्त आर. साथिया सुंदरम और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुगुलोथ अमृथा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण आने के बाद दोनों ने जब अपना टेस्ट करवाया तो वह कोरोना पॉजीटिव निकले। रिपोर्ट आते ही दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। खुद पुलिस उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी पुलिस कर्मियों से अपने-अपने टेस्ट करवाकर आइसोलेट करने की बात की है। अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से दोनों पुलिस अधिकारियों को कोरोना के हल्के लक्षण दिखे जा रहे थे। रविवार को दोनों ने अपने-अपने टेस्ट करवाए। रिपोर्ट आने के बाद सोमवार से दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने को आइसोलेट कर लिया। पुलिस उपायुक्त् आर. साथिया सुंदरम ने बताया कि वह क्वारंटाइन रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हो रही है। बीमारी के साथ ही उन्होंने पूरे जिले पर नजर बनाई हुई है। उपायुक्त ने लोगों से कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना महज एक संक्रमण है। इससे लड़कर इसे हराया जा सकता है। अपने जिले के पुुलिस अधिकारियों व जवानों से उन्होंने कहा कि जो भी उनके संपर्क में आया है। वह अपना टेस्ट करवा ले। यदि रिपोर्ट गड़बड़ आती है तो खुद को आइसोलेट कर अपनी, परिवार दूसरे लोगों की रक्षा करें। बता दें कि इससे पहले भी शाहदरा जिला के पूर्व पुलिस उपायुक्त अमित कुमार व पूर्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजबीर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in