veer-savarkar-embodies-the-political-concept-of-hindu-rashtra-abvp
veer-savarkar-embodies-the-political-concept-of-hindu-rashtra-abvp

वीर सावरकर ने दिया हिंदू राष्ट्र की राजनीतिक अवधारणा को मूर्त रूप : अभाविप

बेगूसराय, 28 मई (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर को उनकी 138 वीं जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रखरता, प्रकाण्डता, प्रतिबद्धता, पराक्रम, परिश्रम एवं प्रमाणिकता सावरकर जी के व्यक्तित्व का अभिन्न अंग था। उन्होंने कहा कि सावरकर जी महान लोगों की तरह सिर्फ 'सत्ता हस्तांतरण’ की लड़ाई नहीं लड़ रहे थे। बल्कि भारत की अस्मिता, संस्कृति, विचार प्रवाह एवं राजनीतिक-आर्थिक जीवन से विलायती प्रभाव और आधिपत्य को जड़ मूल से मिटाने के लिए कृत संकल्प थे। जाहिर है अर्द्ध विलायती भारतीयों का उनसे असहज रहना। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें नमन करते हुए उनके जीवनी से सीख लेने की अपील की। गिरिराज सिंह ने कहा कि उनका जीवन और विचारधारा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई द्वारा रतनपुर में वीर सावरकर जयंती मनाई गई। मौके पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सावरकर का जीवन दर्शन ही आधुनिक समाज के लिए राष्ट्रीयता और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा स्थली है। क्योंकि इनके नि:स्वार्थ तप और तपस्या के बल पर हिंदू जीवन दर्शन खड़ा हैै। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in