vaccination-of-kovid-now-started-in-17-centers-in-urban-area-dm
vaccination-of-kovid-now-started-in-17-centers-in-urban-area-dm

अब शहरी क्षेत्र में 17 केंद्रों पर कोविड का टीकाकरण शुरू : डीएम

• जिले में प्रतिदिन 20000 से अधिक लाभुकों को दिया जा रहा वैक्सीन छपरा, 8 अप्रैल (हिस) । कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार सकारात्मक पहल की जा रही है। अब टीकाकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले में केंद्रों की संख्या में वृद्धि गुरूवार को की गयी। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब शहरी क्षेत्र में 17 जगहों पर कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। जिले में पहले से 105 टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब टीकाकरण के लिए लोगों को लंबे वक्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और टीकाकरण कार्य तेजी से होगा। इससे अधिक से अधिक लाभुकों को टीकाकरण किया जा सकेगा। उन्होने कहा शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमित व्यक्ति पाये गये है। इसलिए संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है। इसलिए शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी है। सोनपुर शहरी क्षेत्र में भी दो टीकाकरण केंद्र और बनाये गये है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर 300 लाभुकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब शहर में इन केंद्रों पर करा सकते है टीकाकरण: • संजीवनी नर्सिंग होम एंव मेटरनिटी सेंटर, श्यामचक छपरा • एचएससी जानटोला, रिविलगंज • बालाजी क्लिनिक, भगवान बाजार थाना रोड, छपरा • निर्मला सेवा सदन, आर्मी कैँटिन, नेवाजी टोला • डॉ. सुभाष तिवारी क्लिनिक, काशी बाजार • रेलवे अस्पताल, सोनपुर • चिड़िया बाजार, सोनपुर • एचएससी प्रभुनाथ नगर, छपरा • एचएससी, साढ़ा छपरा • राजन पॉली क्लिनिक, छपरा • संकल्प हेल्थ केयर, छपरा • सदर अस्पताल, छपरा • पीएचसी, सदर प्रखंड • यूपीएचसी, बड़ा तेलपा • यूपीएचसी, मासूमगंज • मीरा हॉस्पिटल, काशी बाजार • पारा मेडिकल संस्थान, सदर अस्पताल छपरा। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in