sp-gives-awareness-tips-to-protect-kovid
sp-gives-awareness-tips-to-protect-kovid

कोविड से बचाव के लिए एसपी ने दिये जागरुकता सुझाव

किशनगंज 19 अप्रैल(हि.स.)। किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के ने सोमवार को जिलावासियों को जागरुक करते हुए कुछ आवश्यक सुझाव दिया | उन्होंने कहा कि अगर आप जागरूक हैं तो कोरोना वायरस से दूर रहेगें अन्यथा आप खुद को खतरे में डालकर अपने परिजनों व समाज को भी मुश्किल में डाल देगे | उन्होने कहा कि भीड़ का हिस्सा न बने, अकारण सभी यात्राएँ स्थगित कर दें। अगर आवश्यक्ताओं के मद्देनज़र जाना हो जाए मगर पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सजगता से | किसी संदिग्ध बीमार व्यक्ति के संम्पर्क में आने से बचने में हमेशा सजग रहें,अगर संपर्क हो जाने का संदेह मात्र से पहले अभिलम्ब उचित माध्यम से सेनेटाइज करने के बाद ही अगले कदम की ओर जाए| आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा कवच है। योग्य है तो कोविड वेक्शीनेशन के दोनों डोज लेना न छोरे । किसी भ्रम में फसकर टीका लेना ना छोड़े। उचित सलाह में शासन- प्रशासन के सलाह पर सहयोग करें, क्योकि प्रशासन आपके हित के लिए तत्पर है कोई दुश्मन नहींं हैं ।जो आपको भीड़ के हिस्सा बनने से रोकता हैं | मास्क आदि का पालन करे कोविड बढ़ने न दे| हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in