soon-people-above-50-years-of-age-will-get-kovid-vaccine-in-the-district-dm
soon-people-above-50-years-of-age-will-get-kovid-vaccine-in-the-district-dm

जिला में जल्द ही 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी कोविड टीका लगेगा: डीएम

किशनगंज 24 फ़रवरी (हि.स.)।जिले में स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों का कोविड टीकाकरण निरंतर जारी है। स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का दूसरा डोज भी दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 टीकाकरण अभियान के कार्य को पूरी तत्परता से पूरा किया जा रहा है। अब इसके बाद शीघ्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ होगा। इस चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही गंभीर रूप से पीड़ित बीमार लोगों को टीका लगाया जायेगा। जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी लगेगा कोविड टीका, स्वास्थ्य विभाग तैयार आधार कार्ड से कोविन पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन मार्च माह में तीसरा चरण शुरू होगा। उन्होने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लानिंग कर लाभुकों की सूची तैयार की जायेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि वह सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारी करें।इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in