sitamarhi-district-administration39s-claim-of-following-kovid-19-guidelines-false
sitamarhi-district-administration39s-claim-of-following-kovid-19-guidelines-false

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का सीतामढ़ी जिला प्रशासन का दावा झूठा

सीतामढ़ी,07 मई(हि.स.)। मुंबई-रक्सौल वाया सीतामढ़ी पहुंचने वाली कोविड स्पेशल ट्रेन 05548 के इंतजार में घंटों पहले से राजकीय रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के अलावा जिला प्रशासन की टीम चाकचौबंद व्यवस्था के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के चारों तरफ से घेरा मार डटे रहे। हालांकि स्पेशल ट्रेन अपने नियत समय दोपहर के 14:45 के जगह 18:52 में यानी 4 घंटा 7 मिनट लेट स्थानीय रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची। सभी व्यवस्था के साथ प्रशासनिक टीम डटी रही ताकि बीते दिनों की तरह एक भी रेल यात्री बिना कोविड-19 टेस्ट कराए स्टेशन से भाग न सके। इसके बावजूद यात्रियों के हुजूम के सामने इन प्रशासनिक घेरा बंदी काम नहीं आया और यात्री घेरा को तोड़ते हुए सैकड़ों की तादात में बिना कोविड टेस्ट कराए स्टेशन से भागते नजर आये, जबकि इस दौरान जिला प्रशासन टीम में सदर एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी रमाकांत उपाध्याय, बीडीओ डुमरा मुकेश कुमार व रीगा एसआई अनिल कुमार के अलावा स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद के अलावा रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर अनिता कुमारी, उप निरीक्षक पीके झा, टी शिव बहादुर, तथा राजकीय रेल थानाध्यक्ष राज कुमार राम, अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। इसके बावजूद इनकी मौजूदगी भी काम नहीं आयी। तकरीबन 30 मिनट तक यात्री अपनी कोविड टेस्ट को लेकर लाइन में खड़े रहे। आधा घंटा बीतने के बाद एकाएक प्लेटफार्म नंबर एक पर अफरातफरी का माहौल बन गया और लाइन में खड़े यात्री बिना टेस्ट कराये हल्ला करते भागने में सफल रहे। मौजूद प्रशासनिक टीम की एक भी नहीं चल सकी। टीम के सभी सदस्य ताकते रह गये। इस दौरान पारासनिक अधिकारी अपनी मोर्चा संभालते हुए भाग रहे कुछ यात्रियों को रोकने में हुई सफल रहे। जिसमें जिनकी संख्या 482 बताई गई है। वहीं इन यात्रियों में सभी यात्री निगेटिव पाये गये हैं। हालांकि भीड़ को देखते हुए इस दौरान यात्रियों ने सोशल डिस्टेंस का खूब मजाक बनाया। इस बातचीत के दौरान यात्रियों को कोविड जांच कर रहे डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि सभी यात्री टेस्ट में निगेटिव मिले हैं। लेकिन यात्रियों को टेस्ट कर रहे एक डॉक्टर की तबीयत खराब होने की सूचना पर उनका टेस्ट किया गया तो वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्यानंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in