second-phase-of-kovid-vaccination-started-dm-becomes-first-beneficiary
second-phase-of-kovid-vaccination-started-dm-becomes-first-beneficiary

कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू, डीएम बने प्रथम लाभार्थी

खगड़िया, 6 फरवरी (हि.स.)। खगड़िया जिले में कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार को हुई। डीएम आलोक रंजन घोष ने कोविड टीका का पहला डोज सदर अस्पताल खगड़िया के कोविड टीकाकरण केन्द्र में लगवाया और प्रथम लाभार्थी बने। उन्होंने बताया कि कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। भारतीय टीका के प्रति विश्व के दूसरे देशों नेे भी विश्वास जताया है और भारतीय को भी टीका की मांग विभिन्न देशों के द्वारा की गई है। डीएम ने लोगों से कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले का स्थान टॉप 5 जिलों में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी को की गई थी। सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ 10 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका उपलब्ध कराया गया। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका देने का विशेष लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में एक कोविड-19 मरीज हैं। अब तक 383596 सैंपल में से 2740 पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिले में कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 1458 लोगों की जांच का परिणाम आना बाकी है। डीएम ने विश्वास व्यक्त किया है कि जल्द ही खगड़िया कोरोनामुक्त जिला बन जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in