Review meeting of divisional level Kovid-19 target program held
Review meeting of divisional level Kovid-19 target program held

प्रमंडल स्तरीय कोविड-19 लक्ष्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

सहरसा,12 जनवरी|(हि.स.)। क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ माहेश्वरी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में लक्ष्य कार्यक्रम एवं कोविड-19 कार्यक्रम की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।जिसमें सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी लक्ष्य कार्यक्रम,जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं उपाधीक्षक ने भाग लिया। डॉ माहेश्वरी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम के अंतरगत चयनित सभी जिले के सदर अस्पताल के कार्यों की समीक्षा की गयी। वरीयता के अनुसार पहले सभी जिले के सदर अस्पताल को लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए मानक अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने के लिये एनक्यूएएस चेकलिस्ट के अनुसार गैप असेसमेंट कर कमियों को दूर करने के लिये निदेशित किया गया। कायाकल्प कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी। जिसके अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थान को कायाकल्प के प्रमाणीकरण के लिए विकसित किया जाना है। सभी जिले के डीपीएम को निदेशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी संस्थान का असेसमेंट कर स्कोर शीट उपलब्ध कराई जाये। जिला कोचिंग टीम द्वारा 15-15 दिन पर चयनित स्वास्थ्य संस्थान की मेंटरिंग कार्य करना सुनिश्चित किया जाये। क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ माहेश्वरी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्य को ससमय सम्पादित कराने के लिये माइक्रो प्लान तैयार किये जाने के लिये सभी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया । क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से बैठक में अविनाश कुमारआर. पी. एम, विवेक चतुर्वेदी क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक एवं अविनाश कुमार झा क्षेत्रीय अनुश्रवन एवं मूल्यांकण पदाधिकारी में भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in