provide-all-facilities-in-kovid-care-center-and-dedicated-kovid-health-center-civil-surgeon
provide-all-facilities-in-kovid-care-center-and-dedicated-kovid-health-center-civil-surgeon

कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सभी सुविधाए उपलब्ध कराये : सिविल सर्जन

छपरा, 5 अप्रैल (हिस) । सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने उपाधीक्षक सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल को निर्देश दिया है कि कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सभी सुविधाए उपलब्ध करये । चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाये। रोस्टर बनाकर रोस्टर के अनुसार चिकित्सक एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने निर्देश दिया है कि कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में आवश्यक दवाओं, उपकरणों एवं आक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर इत्यादि की व्यवस्था करें। उन्होंने सेंटर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ हीं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के उपाधीपक्षक को निर्देश दिया गया है। कोविड- केयर सेंटर या डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती होने वाले कोरोना के उपाचाराधीन मरीजो को स्वास्थ्य विभाग के ओर भोजन व नास्ता उपलब्ध कराया जायेगा। मरीजों को तीन टाइम भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसको लेकर सिविल सर्जन ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना काल में ही जिले में टोल फ्री मेडिकल हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की गई थी। अभी भी यह सेवा 24 घंटे क्रियाशील है। अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 की जांच एवं इलाज से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो वह नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in