program-of-training-class-held-in-ara-and-barhara-mandlo-of-bhojpur-mla-and-minister-were-also-involved
program-of-training-class-held-in-ara-and-barhara-mandlo-of-bhojpur-mla-and-minister-were-also-involved

भोजपुर के आरा व बड़हरा मंडलो में आयोजित हुआ प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम,विधायक और मंत्री भी हुए शामिल

आरा,14 फरवरी(हि. स)। भारतीय जनता पार्टी के प्रक्षेत्रिय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के आरा में सम्पन्न हो जाने के बाद अब जिले के सभी मंडलों में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लगातार जारी है।मंडल प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को भी जिले के कई मंडलो में प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। इन प्रशिक्षण शिविरों में स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के मंत्री भी शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी, आरा ग्रामीण इकाई का मंडल प्रशिक्षण शिविर शोभी डुमरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में आगत अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम वर्ग की अध्यक्षता आरा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष अजय सिंह ने किया और सत्र में विचार परिवार एवं भारतीय जनता पार्टी का इतिहास तथा विकास विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने प्रकाश डाला ।द्वितीय सत्र की अध्यक्षता पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने किया और पंचायती राज चुनाव एवं एफपीओ विषय पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने विचार रखे। श्री सिंह ने कहा कि किसानों के लिए मोदी सरकार कृत संकल्पित है। एफपीओ के माध्यम से मोदी सरकार एक सहायता समूह बनाकर छोटे किसानों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है । विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसान लाभान्वित हो रहे हैं । किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराया जा रहा है इसी का परिणाम है कि आज वामपंथी और कांग्रेसी समेत तमाम विपक्षी दल छद्म किसानों का वेश धारण कर बिचौलियें आंदोलनरत हैं और सच्चे किसानों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं । किसान और नौजवान कभी भी राष्ट्र विरोधी हरकतें नहीं कर सकते । उन्होंने कहा कि हमारी बिहार की सरकार एवं केंद्र की सरकार किसानों के हितों के प्रति सदैव सजग है एवं उनके विकास के लिए कृत संकल्पित है। तृतीय सत्र की अध्यक्षता पूर्व महामंत्री मदन सिंह ने किया एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जी ने सैद्धांतिकअधिष्ठान एवं आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा पर प्रकाश डाला एवं चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता मंडल महामंत्री रवि कुशवाहा ने किया तथा वर्ग विषय 2014 के बाद भारत की राजनीति में आए बदलाव एवं सोशल मीडिया का प्रभारी उपयोग विषय पर मंडल प्रभारी सुशील मिश्रा ने प्रकाश डाला। वर्गों का संचालन मंडल महामंत्री चंदन पांडे ने किया। इस तरह प्रशिक्षण शिविर में जिला उपाध्यक्ष लव पांडेय, गणेश सिंह, उमाशंकर सिंह, भोला सिंह, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, अंजना कुमारी, महराज बिंद,अशोक सिंह, विमलेश सिंह, सरोज सिंह, सूर्य प्रताप कुशवाहा, पवन कुमार, किशन कुमार,डाल्टन कुशवाहा, अमरकांत सिंह, सुधीर शर्मा, धनंजय सिंह, किशोर प्रशाद, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उधर बड़हरा मण्डल का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित हुआ और इस शिविर में स्थानीय भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी हिस्सा लिया।इसके पूर्व सलेमपुर मण्डल के संपन्न हुए प्रशिक्षण शिविर में भी पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप ने हिस्सा लिया था और प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया था। इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा नेता सूर्यभान सिंह,अमरेन्द्र शक्रवार सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in