भोजपुर में प्रवासी मजदूरों ने मचाई तबाही,कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही बेतहासा वृद्धि
भोजपुर में प्रवासी मजदूरों ने मचाई तबाही,कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही बेतहासा वृद्धि

भोजपुर में प्रवासी मजदूरों ने मचाई तबाही,कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही बेतहासा वृद्धि

आरा,11 जून(हि.स)। भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि से आम नागरिको के बीच हड़कम्प मच गया है.स्वास्थ्य विभाग की गुुुरुवार को जारी ताजा रिपोर्ट के बाद जिले में 10 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जो नए कोरोना मरीज मिले हैं उनमे शाहपुर और बिहियां के मरीज शामिल हैं। इसके एक दिन पहले जिले में 18 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की थी। भोजपुर जिले में अब तक की रिपोर्ट के अनुसार कुल 139 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं और इनमे से 80 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 59 हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि आम नागरिको में भी बेचैनी साफ देखी जा रही है। बावजूद इसके अनलॉक को लोग पूरी तरह सुरक्षित मानकर बाजारों और सड़को पर भीड़ इकठ्ठा करने से परहेज नही कर रहे हैं और यही लापरवाही आने वाले दिनों में कोरोना की तबाही मचा सकती है। भोजपुर जिले के बडहरा प्रखण्ड में बखोरापुर,मीरगंज और रामशहर में मिले कोरोना मरीजो को लेकर इन गावों में हड़कम्प मचा हुआ है। राज्य के बाहर से ट्रेनों और बसों से आने वाले इन लोगो ने न सिर्फ गावों में घुमने निकले बल्कि इनमे से कुछ ने आरा शहर में आकार खरीददारी भी की। बाहर के राज्यों से आने के बाद इनलोगों ने अपने आपको गृह एकान्तवासो में नही रखा और खूब घुमने में दिलचस्पी ली है यही कारण है कि अब इन लोगों के करीबी सम्पर्क में आने वाले लोगो के हाथ पांव फूलने लगे हैं और लोग दहशत में हैं. बडहरा के अलावे पीरो,सन्देश,कोइलवर,शाहपुर,जगदीशपुर,सहार और तरारी सहित कई प्रखंड अब कोरोना के घेरे में आ गया है। जितने कोरोना के केस अभी मिल रहे हैं वे सब के सब बाहर के राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और बसों के अलावे पैदल और निजी साधनों से जिले के विभिन्न प्रखंडो में पहुंचे हैं. आने के बाद इनमे से अधिकांश लोगो ने गृह एकांतवास के बजाय गावों में खूब चहल कदमी की और नतीजा हुआ कि अब जब इनमे कोरोना होने की पुष्टि हो रही है तो गाँव के गाँव दहशत भरी जिन्दगी जीने को विवश हो रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in