police-sealed-many-shops-which-violated-lock-down-in-bihian-of-bhojpur
police-sealed-many-shops-which-violated-lock-down-in-bihian-of-bhojpur

भोजपुर के बिहियां में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कई दुकानों को पुलिस ने किया सील

आरा,11 मई(हि. स)।भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर जारी लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।बार बार माइकिंग और अन्य माध्यमो से लॉक डाउन का पालन करने की जिला प्रशासन की अपील के बावजूद आरा शहरी क्षेत्र सहित अन्य कई इलाकों में दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन जारी है। कोरोना को लेकर लॉक डाउन के सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ अब न सिर्फ कार्रवाई की जा रही है बल्कि दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। आरा सहित जिले भर में लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर लगातार छापेमारी कर बंद करने एवं सील करने की कारवाई जारी है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत मंगलवार को राजा बाजार बिहिया में प्रतिबंधित प्रतिष्ठान मोहित वस्त्राल राजा बाजार चौक, चौधरी वस्त्रालय राजा बाजार एवम् शिवम प्लास्टिक स्टोर पर छापेमारी की गई और इन दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in