mp-talks-with-the-commissioner-about-the-status-of-kovid-19-and-various-developmental-works
mp-talks-with-the-commissioner-about-the-status-of-kovid-19-and-various-developmental-works

सांसद ने आयुक्त के साथ कोविड-19 की स्थिति एवं विभिन्न विकासात्मक कार्यों को वार्ता की

दरभंगा, 2 जून (हि.स.)। सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार के साथ कोविड-19 की स्थिति एवं विभिन्न विकासात्मक विषयों पर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने दरभंगा में बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि के लो लैंड में मिट्टीकरण का कार्य पूर्ण करने हेतु विभागीय और प्रशासनिक सक्रियता तेज करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण हेतु 15 सितंबर 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली, और कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल पर किये जाने वाले मूलभूत कार्यों में विलंब हुआ है। उन्होंने दरभंगा शहर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी की सेवा शुरू करने के लिए भी कहा। ताकि इस आधुनिक अस्पताल का लाभ दरभंगा वासियों को मिल सके। सांसद ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया को पूर्ण करने की दिशा में तेज गति से कार्य करने की बात कही। ताकि दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान परिचालन सहित अन्य सुविधाओं का सम्पूर्ण विकास हो सके। वार्ता के दौरान मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के जीणोद्धार को लेकर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि दरभंगा प्रमंडल के पूर्व आयुक्त ने सांसद के साथ उक्त संस्थान का निरीक्षण कर विभागीय पत्राचार भी किया था। दरभंगा में बनने वाले कचरा निस्तारण प्लांट के स्थापना हेतु सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के साथ-साथ बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु जमीन चयन कर प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in