kovid-care-center-will-be-sent-from-infected-station-coming-from-mumbai
kovid-care-center-will-be-sent-from-infected-station-coming-from-mumbai

मुंबई से आने वाले संक्रमित स्टेशन से भेजे जाएंगे कोविड केयर सेंटर

बेगूसराय, 16 अप्रैल (हि.स)। बेगूसराय में कोरोना संक्रमण का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है, अभी करीब एक हजार लोगों का इलाज चल रहा है। प्रशासन संक्रमण को रोकने में लगातार लगी हुई है तथा डीएम-एसपी प्रत्येक दिन विभिन्न जोखिम क्षेत्रों का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। शुक्रवार को भी डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने नगर निगम क्षेत्र के तीन विभिन्न जोखिम क्षेत्र (कन्टेनेमेंट जोन) का निरीक्षण कर निर्धारित प्रोटकॉल के अनुपालन एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जोखिम क्षेत्र के सही तरीके से निर्माण नहीं किए जाने तथा उससे निर्धारित प्रोटोकॉल के उल्लंघन की संभावनाओं को देखते हुए डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा नगर निगम को अविलंब सभी एक्टिव मामलों के संबंध में निर्धारित मानक के अनुरूप जोखिम क्षेत्र के निर्माण का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीओ, डीएसपी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व डीएम एवं एसपी ने कोविड-19 संक्रमण के कारण महाराष्ट्र राज्य से लौटने वाले यात्रियों के स्टेशन परिसर में ही कोविड जांच के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का बरौनी जंक्शन पर जायजा लिया तथा ऐसे शत-प्रतिशत यात्रियों के कोरोना संक्रमण की जांच की सुनिश्चितता के लिए वहां मौजूद रेलवे के अधिकारियों के साथ विमर्श किया। इसी क्रम में निश्चित प्लेटफॉर्म निर्धारण के साथ-साथ आवश्यक जांच दल, टेस्टिंग किट आदि के संबंध में भी प्रशासनिक पदाधिकारियों से विमर्श किया। डीएम ने यात्रियों के एन्टीजन टेस्ट के दौरान संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर रामधारी सिंह दिनकर इंजीनयरिंग कॉलेज ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में ही एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in