kovid-19-sample-investigation-revealed-a-new-infection-case-in-the-district
kovid-19-sample-investigation-revealed-a-new-infection-case-in-the-district

कोविड -19 सैंपूल जांच में जिले में एक नए संक्रमण का मामला आया सामने

किशनगंज, 25 फरवरी (हि.स.)।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में सैंपूल जांच में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला गुरुवार को मिला है।यह बात जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने कही।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिला अंतर्गत कोविड-19 पोजिटिव संक्रमण से जंग हारने वालों की संख्या 16 हो गई है।कुल रिकवर की संख्या 99.6 फीसदी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में वैक्सीनेशन दूसरे चरण में जारी है और यथासशीध्र पूरी होगें। 50वर्ष से अधिक आयु के आम लोगों कोविड टीका के लिए रजिष्ट्रेशन मार्च में शुरू होगी।कोरोना संक्रमण केश के आंशिक मामलों में बढौतरी की वजह से जिलावासियों में कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही को देखते हुए संक्रमण नियंत्रित के लिए मास्क जागरूकता अभियान जारी है।जिलाधिकारी के द्वारा लगातार संक्रमण के प्रति सजग व कोविड प्रोटोकाॅल के पालन करने की अपील भी जारी है ।खुद भी डीएम सार्वजनिक स्थल पर अक्सर मास्क लगाकर यहां लोगों को संदेश दे रहें है।हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in