kavid-19-vaccine-is-available-in-ample-quantity-in-saran-civil-surgeon
kavid-19-vaccine-is-available-in-ample-quantity-in-saran-civil-surgeon

सारण में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कोविड-19 की वैक्सीन: सिविल सर्जन

छपरा, 5 अप्रैल (हिस)। विगत दिनों बिहार में कोविड-19 वैक्सीन की कमी की बात कुछ समाचारपत्रों में प्रकाशित हुई थी। इस पर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सोमवार को कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 का वैक्सीन उपलब्ध है। जिले के 81 टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और इस दिशा में सकारात्मक पहल भी किया जा रहा है। प्रतिदिन 20,000 से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक पंचायत में 60 लाभुकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसके अनुरूप सभी टीकाकरण केंद्रों पर कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान की जिला व प्रखंडस्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला पदाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार व अन्य पदाधिकारियों टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है। साथ ही प्रत्येक दो घंटें पर टीकाकरण की रिपोर्टिंग की जा रही है। लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in