icu-started-in-sadar-hospital-of-bhojpur-after-the-instructions-of-district-magistrate-roshan-kushwaha
icu-started-in-sadar-hospital-of-bhojpur-after-the-instructions-of-district-magistrate-roshan-kushwaha

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश के बाद भोजपुर के सदर अस्पताल में शुरू हुआ आईसीयू

आरा,15 मई(हि.स)। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश के बाद शनिवार को आरा सदर अस्पताल के आईसीयू को शुरू कर दिया गया है।भोजपुर के सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा की देखरेख में सदर अस्पताल के आईसीयू को चालू किया गया। सदर अस्पताल में आईसीयू के शुरू किए जाने के साथ ही तीन मरीजो को आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। आरा सदर अस्पताल का यह आईसीयू डॉ. नरेश कुमार के नेतृत्व में कार्य करेगा। डॉ.के एन सिन्हा इसके नोडल अधिकारी बनाये गए हैं। आईसीयू चिकित्सा दल में डॉ. उदय कुमार, डॉ.शैलेन्द्र कुमार, डॉ. अमन समेत कई अन्य चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाफ होंगे। आईसीयू के शुरू किए जाने के बाद डॉ. उदय कुमार ने बताया कि आईसीयू में फिलहाल तीन बेड हैं जिन्हें आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जाएगा। नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के एन सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के संकल्प को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पूरा किया है। आरा के सदर अस्पताल में आईसीयू को शुरू कराने में डॉ. जयमीत अंकुर ने बाहर से आकर सदर अस्पताल के चिकित्सकों को मशीनें इंस्टॉल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिले में आईसीयू के प्रारंभ होने से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी और उन्हें पटना रेफर किए बिना भी बेहतर व्यवस्था के तहत इलाज की सुविधा मिल सकेगी। यही नही सरकार के दिशानिर्देश के तहत वर्तमान में जिले में चिकित्सकों के रिक्त 19 पदो के विरुद्ध संविदा पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस संबध में सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा ने बताया कि कोरोना के इलाज में तेजी लाने के लिए ग्यारह नए चिकित्सक संविदा पर नियुक्त किए गए हैं जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in