firing-during-idol-immersion-in-bhojpur-and-police-may-fall-in-a-ruckus-case
firing-during-idol-immersion-in-bhojpur-and-police-may-fall-in-a-ruckus-case

भोजपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग और बवाल मामले में थानाध्यक्ष पर गिर सकती गाज

आरा,23 फरवरी(हि.स.)।बिहार में भोजपुर जिले के जागदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरहि गांव में सरस्वती पूजा की समाप्ति के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए फायरिंग और फिर फायरिंग से मचे बवाल के पीछे पुलिस की चूक सामने आ रही है। इस फायरिंग और हंगामे के पीछे जगदीशपुर के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर की लापरवाही और कर्तव्यहीनता सामने आई है।थानाध्यक्ष की कार्यशैली ने पुलिस प्रशासन के रवैया को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस देने से विसर्जन रिपोर्ट देने तक की प्रक्रिया में थानाध्यक्ष की लापरवाही का पता चला है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए फायरिंग और मचे बवाल के बाद जगदीशपुर की एसडीओ सीमा कुमारी ने थानाध्यक्ष शम्भू भगत से पांच विन्दुओ पर कारण बताओ नोटिश जारी किया है और दो दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है। इस मामले में जगदीशपुर के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय मानी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in