dm-roshan-kushwaha-ordered-to-remove-shortage-of-medicines-in-bhojpur
dm-roshan-kushwaha-ordered-to-remove-shortage-of-medicines-in-bhojpur

भोजपुर में दवाओं की कमी को दूर करने का डीएम रोशन कुशवाहा ने दिया आदेश

आरा,08 मई(हि.स.)। जिले में मेडिकल दुकानों पर दवाओं की कमी की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर तुरन्त दवाओं की उपलब्धता की जांच कर दवाओं की कमी को दूर करने का सिलसिला जारी है। वैश्वीक महामारी कोविड-19 को देखते हुए जिलाधिकारी दवाओं की कमी को दूर कर पर्याप्त मात्रा में जिले में दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को ले काफी सतर्क और गंभीर हैं। भोजपुर के जिलाधिकारी श्री कुशवाहा को जैसे ही सूचना मिली कि "भाप लेने की दवा कारबोनिल प्लस आरा के दवाओं की दुकान में उपलब्ध नहीं है उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक डीआरडीए को स्वयं बाजारों में जाकर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीआरडीए के वरीय पदाधिकारी द्वारा पाया गया कि भाप लेने वाली कार्बोनेल प्लस आरा के बाजार में कम है परंतु उसी के स्थान पर भाप लेने वाली अन्य दवाएं समुचित मात्रा में दुकानों में उपलब्ध है। ऐसी दवाओं में मेंथाल एवं यूकेलिप्टोल युक्त अन्य दवा शामिल हैं। यह दवाएं भी भाप लेने में उतनी ही मददगार हैं जितनी कार्बो प्लस दवा कारगर है। डीआरडीए के अधिकारी ने जानकारी दी है कि वर्तमान जानकारी के अनुसार कारबो प्लस भी सदर अस्पताल के पास केसरी मेडिको में उपलब्ध हो चुका है। इसके साथ ही ओझा फार्मा एवं एलायड फार्मा जेल रोड में उपलब्ध। इन दवाओं के थोक विक्रताओं को आपूर्ति जारी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा भोजपुर वासियों से अपील की गई है कि दवाओं की कमी जैसे अफवाहों से दहशत में नही आवे और न ही परेशान होने की जरूरत है। जिले के नागरिकों की सुविधा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसकी पूर्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाते रहेंगे। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहें और संयम बरतें। लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग कर जिले में कोरोना के चेन को तोड़ने की अपील भी जिलाधिकारी ने नागरिकों से की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in