dm-inspired-for-kovid-vaccination-by-visiting-muslim-and-mahadalit-tola
dm-inspired-for-kovid-vaccination-by-visiting-muslim-and-mahadalit-tola

डीएम ने मुस्लिम व महादलित टोले का भ्रमण कर कोविड टीकाकारण के लिये किया प्रेरित

सहरसा,12 जून(हि.स.)। कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कौशल कुमार स्वयं जिले के विभिन्न प्रखंडों के महादलित टोलों/मुस्लिम समुदाय में जाकर लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी शंका-संशय को दूर कर टीकाकरण अभियान को गति दे रहे है। इसी क्रम में शनिवार को महिषी प्रखंड के ऐना पंचायत पहुँचे। मध्य विद्यालय ऐना में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के अवसर पर आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे विशेष प्रयोजन से वे वहाँ आए हैं। आज मानसून की पहली बारिश है यह एक शुभ संकेत है। आप अवगत हैं कि विगत दिनों कोरोना के द्वितीय लहर में हमारे जिले में दस हजार से अधिक व्यक्ति संक्रमित हुए और उनमें से 134 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इस बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर बहुत सी भ्रांतियां फैलायी गयी है जो असत्य एवं बिल्कुल बेबुनियाद है। ऐसी भ्रांतियां वही फैला रहे हैं जो मानवता के दुश्मन है और नहीं चाहते हैं कि लोग सुरक्षित रहे। तीसरा संक्रमण का दौर भी संभावित है। यह बीमारी घातक है जो सिर्फ आप तक सीमित नहीं रहेगा। यह आपके परिवार और समाज को भी प्रभावित करेगा। एक भी व्यक्ति के अप्रतिरक्षित रहने से संक्रमण का खतरा बरकरार रहता है। टीकाकरण कराना सामुदायित दायित्व है। एक-एक व्यक्ति टीका लें और जो नहीं लिये हैं उन्हें टीका लेने हेतु प्रेरित करे। साथ हीं जो टीका ले चूके हैं वे दूसरे लोगों को बतायें कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में अबतक दो लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और किसी भी व्यक्ति में कोई गलत प्रभाव देखने को नहीं मिला है। आज यहां आयोजित कैम्प में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयुवर्ग के लिए टीका उपलब्ध है। आगे आकर सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण करायें और दूसरे को भी टीका लेने का संदेश दें। मध्य विद्यालय ऐना के परिसर में आयोजित टीकाकरण शिविर में आए लोगों ने जिलाधिकारी के द्वारा प्रेरित किये जाने पर उत्साह के साथ महिला/पुरूष काफी संख्या में स्वतः टीका लेने के लिए आगे आये। जिलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कराते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इसके बाद ऐना पंचायत के मुस्लिम टोला में जिलाधिकारी गए। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in