children-of-1st-to-5th-class-start-studying-in-the-district-with-following-kovid-guide-line
children-of-1st-to-5th-class-start-studying-in-the-district-with-following-kovid-guide-line

कोविड गाइड लाइन का पालन के साथ जिले में 1 से 5 वर्ग के बच्चों की पढ़ाई शुरू

सहरसा,01 मार्च (हि.स.)। जिले में सोमवार से पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई प्रारम्भ हो गई है। हालांकि नामांकित छात्रों की तुलना में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के नियमानुकूल बच्चों की उपस्थित कम ही रही। कक्षा 1 से 8 तक के वर्ग संचालन से विद्यालय में बुरे दिनों के बाद शैक्षणिक वातावरण कायम हुआ। स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में भी आज शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1से 5 तक के बच्चों का भी पठन पाठन प्रारम्भ किया गया। बच्चों को सर्वप्रथम थर्मल स्कैनर से ताप मापी गई।बच्चो को सैनिटाइजर से हाथ धूल वाया गया। मास्क पहनकर नहीं आने वाले बच्चों को मास्क उपलब्ध कराया गया ।समुह मे प्रार्थना ना कर बच्चो को वर्ग में ही प्रार्थना कराया गया । बच्चों के बीच बैठने की दूरी काभी खयाल रखा गया। प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने जल्द ही सभी बच्चों को स्कूल जाने का अवसर मिलने की आशा और अपेक्षा रखते हुए कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों से शिक्षण कार्यो में सहयोग करने की बात साझा की।शिक्षक शालिनी पूजा, सौरभ कुमार, संगीता रानी, सिमरन, रानी एव कुंदन कुमार आदि शिक्षकों ने भी बच्चों को शिक्षण कार्य के गुर सिखाये। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in