campaign-to-provide-polio-supplements-to-four-lakh-ten-thousand-children-in-bhojpur
campaign-to-provide-polio-supplements-to-four-lakh-ten-thousand-children-in-bhojpur

भोजपुर में चार लाख दस हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का अभियान जारी

आरा,1 फरवरी(हि. स)।भोजपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सोमवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने की ।जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो के ड्रॉप देने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस बार जिले में 4 लाख दस हजार बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की खुराक देने का कार्य आगामी 4 फरवरी तक चलेगा। भोजपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 1117 ट्रांजिट टीम,132 चलंत दल और 25 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। इस कार्य के लिए 17 पर्यवेक्षकों की टीम लगाई गई है।जिले में कुल 407 टीम पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है। आरा शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 51,754 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। जिले में पल्स पोलियो अभियान को सफलता पूर्वक पूरा कराने में जिलाधिकारी के साथ साथ आरा के सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस के सिन्हा,यूनिसेफ के कुमुद मिश्रा आदि लगे हुए हैं। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से आरा शहरी इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 पर नवजात बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का आगाज किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in