bhojpur-dm-roshan-kushwaha-inspected-the-block-and-circle-office-in-shahpur
bhojpur-dm-roshan-kushwaha-inspected-the-block-and-circle-office-in-shahpur

भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने शाहपुर में प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

आरा,23 जून(हि.स.)।भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को शाहपुर प्रखण्ड में प्रखण्ड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और इस दौरान शाहपुर के बीडीओ और सीओ को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने शाहपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करायेंगे । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शाहपुर प्रखंड परिसर में कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति कायम हो गई है ऐसी स्थिति से निपटने को लेकर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब जल जमाव की समस्या का निदान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने शाहपुर प्रखंड में मार्डन अभिलेखागार भवन की भी जांच की । जांच के क्रम में भवन की स्थिति काफी जर्जर पायी गयी । प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अविलंव भवन की मरम्मति करायेंगे तथा मार्डन अभिलेखागार भवन को कार्यान्वित करेंगे । जिलाधिकारी भोजपुर के द्वारा शाहपुर प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल शाहपुर के निर्माणाधीन भवन का भी जांच किया गया।जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, शाहपुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल शाहपुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर को निर्देश दिया गया कि एक माह के अंदर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे । जिलाधिकारी के द्वारा टीकाकरण कार्यों की भी जांच की गई एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल शाहपुर को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे । हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in