bhojpur-dm-gave-many-instructions-to-ward-management-committee-tasked-with-monitoring-of-work-to-ddc
bhojpur-dm-gave-many-instructions-to-ward-management-committee-tasked-with-monitoring-of-work-to-ddc

भोजपुर के डीएम ने वार्ड प्रबन्धन समिति को दिए कई निर्देश,कार्यो की मॉनिटरिंग का जिम्मा डीडीसी को सौंपा

आरा,11 मई(हि. स)।बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के कोरोना की रोकथाम को लेकर दिये गए निर्देश के आलोक में भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति के कार्य एवं दायित्वो का निर्धारण मंगलवार को कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबधन समिति कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा-निदेशों और निर्णयों से सामान्य जनमानस को अवगत कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करेगी। समिति से जुड़े सदस्य वार्ड में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को देंगे । वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति कोरोना प्रभावित क्षेत्र में घर-घर जाकर संक्रमितों के संपर्कों की खोज करने में स्थानीय प्रशासन की सहायता करेगी। यही नही प्रबन्धन समिति वार्ड क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चो जैसे उच्च जोखिम वर्ग वाले सदस्यों पर विशेष ध्यान देगी । समिति के अध्यक्ष, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कोरोना पीड़ित रोगी के परिवार से फोन कर नियमित संपर्क करके उनको कोरेनटाइन और होम आइसोलेशन अवधि को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उनको पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे परिवार स्वयं को अकेला एवं असहाय नही समझ पाएंगे। अध्यक्ष पड़ोसियों से भी उस परिवार का सहयोग करने हेतु जागृत करेंगे। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जारी किये गये विभिन्न दिशा-निदेशों व नियमों का उल्लंघन करने की सूचना स्थानीय थाना को देने की जिम्मेवारी भी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति को दी गई है। आम जनमानस को मास्क का प्रयोग किये जाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेवारी भी समिति की होगी। आम जनमानस को नियमित रूप से हाथों को धोने की आदत डालने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी समिति को ही दिया गया है। यही समिति दो व्यक्तियों के बीच कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखे जाने हेतु संदेश भी प्रसारित करेगी। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी प्रोटोकाल के अनुसार सामाजिक,धार्मिक, शादी समारोहों और शोक सभाओं आदि में न्यूनतम व्यक्तियों को शामिल होने का गाइडलाइन का भी पालन कराएगी। जिलाधिकारी श्री कुशवाहा के निर्देश पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति कोरोना महामारी से संबंधित जोखिम और उसके सुरक्षात्मक उपायों के विषय में गाव में माइकिंग और डुगडुगी के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। कोरोना महामारी से संबंधित किसी भी घटना की सूचना तत्काल स्थानीय नियंत्रण कक्ष को यही समिति देगी। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों के नाम एवं मोबाईल नंबर की सूची हर हाल में पंचायत सचिव के पास उपलब्ध रहने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया जिलाधिकारी द्वारा ग्राम और वार्ड के भ्रमण के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों को कुछ सावधानियां बरतने का भी निर्देश दिया गया है। समिति के सदस्य भ्रमण के समय मास्क का प्रयोग और परिवार के सदस्यों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखेंगे। भ्रमण से पूर्व एवं उपरांत हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोने का निर्देश दिया गया है। भ्रमण के समय दरवाजे और दरवाजों के हैंडल अथवा बार-बार स्पर्श की जाने वाली अन्य सतहों को स्पर्श न करने और परिवार के सदस्यों को फोन से या आवाज देकर सुरक्षित खुले स्थान पर वार्ता हेतु बुलाने का भी निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विभागीय पत्र में उल्लेखित सभी बिन्दुओं का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। यही नही निर्देश के अनुसार सभी अनुमंडल पदाधिकारी इस कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। जिलाधिकारी ने भोजपुर के उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि सभी कार्यो की मॉनिटरिंग कर विभागीय पत्र में उल्लेखित सभी विन्दुओ से सम्बंधित आदेशो का अधिकारियों से पालन करना सुनिश्चित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in