bhojpur-and-shahabad-people-resent-over-killing-of-five-people-in-madhubani
bhojpur-and-shahabad-people-resent-over-killing-of-five-people-in-madhubani

मधुबनी में पांच लोगों की हुई हत्या से भोजपुर और शाहाबाद के लोगो मे बढ़ा आक्रोश

आरा,06 अप्रैल(हि.स.)।बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी इलाके के महम्मदपुर गांव में होली की रात अपराधियो द्वारा क्षत्रिय समाज के पांच लोगों की हत्या किए जाने के बाद अब इसकी राज्यव्यापी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। भोजपुर,बक्सर, कैमूर और रोहतास जिलों में भी मधुबनी हत्याकांड की चिंगारी पहुंची है और यहां के राजपूत समाज मे भी राज्य सरकार के विरुद्ध गम और गुस्से का माहौल है। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी के लगातार संपर्क में यहां के क्षत्रिय समाज के लोग हैं और आगामी नौ अप्रैल को मधुबनी में आयोजित महापंचायत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। शाहाबाद प्रक्षेत्र से क्षत्रिय समाज की तरफ से एक बड़ा काफिला मधुबनी स्थित महम्मदपुर गांव जाने की तैयारी में है। राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष और शाहाबाद प्रक्षेत्र के प्रभारी संजीव सिंह ने आरा और अन्य क्षेत्रों में कई बैठकों में शामिल होने के बाद कहा है कि शाहाबाद से बड़ी संख्या में लोग मधुबनी के महम्मदपुर गांव पहुंचेंगे और सरकार की खामोशी तोड़ेंगे। मधुबनी में हुई हत्या और सामूहिक नरसंहार की घटना के बाद मामले को दबाने की कोशिश शुरू ही हुई कि क्षत्रिय समाज के प्रमुख नेता और राजद के युवा विधायक चेतन आनन्द का मधुबनी में एंट्री और फिर हुंकार ने बिहार और देश के क्षत्रिय समाज के बीच खलबली मचाकर रख दिया है। नतीजा हुआ कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह,राणा रणधीर सिंह सहित सत्ता से जुड़े नेताओ की खामोशी भी टूटने लगी और सबने मधुबनी का रुख किया।मधुबनी पहुंच पीड़ित परिवार से मिलने के बाद इस मामले को सरकार के समक्ष भी उठाया गया है। राजद के युवा विधायक चेतन आनन्द की सिंह गर्जना के बाद न सिर्फ सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की नींद टूटी है बल्कि सत्ता में शामिल क्षत्रिय समाज के मंत्रियों और विधायकों की खामोशी भी टूट रही है। बिहार सरकार के कैबिनेट वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी मधुबनी पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और राज्य सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपराधियो को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। मधुबनी में होली की रात जिस तरीके से क्षत्रिय समाज के पांच लोगों की निर्मम हत्या की गई उससे सोशल मीडिया पर घमासान मच गया। क्षत्रिय समाज के बड़े नेता और यूपी में बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी रिश्तेदार पुष्पेंद्र सिंह ने भी मधुबनी की घटना का प्रतिकार करने और दोषी अपराधियो को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत त्वरित सजा दिलवाने के लिए महम्मदपुर गांव जाने की तैयारी शुरू की है। उन्होंने आरा के मारुति नगर में क्षत्रिय समाज के युवाओं के साथ बैठक कर महापंचायत में शामिल होने की रणनीति बनाई है। राजस्थान से लोकेन्द्र सिंह कालवी अगर बिहार के मधुबनी पहुंचते हैं तो यह मामला और तूल पकड़ सकता है और मधुबनी कांड की गूंज देश भर में सुनाई दे सकती है।राजपूत करणी सेना देश के क्षत्रिय समाज का सबसे ताकतवर संगठन माना जाता है और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी की देश के राजपूत समाज पर व्यापक पकड़ है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in