52,100 dose vaccine allocation for Kovid-19 vaccination in Saran division
52,100 dose vaccine allocation for Kovid-19 vaccination in Saran division

सारण प्रमंडल में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 52,100 डोज वैक्सीन का हुआ आंवटन

छपरा, 13 जनवरी (हि.स.)।जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए वैक्सीन की आपूर्ति की गयी है। जिले में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में 52,100 डोज टीका का आवंटन किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैक्सीन की भंडारण किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि यहां पर क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर रूम बनाया गया है। यहीं से सीवान व गोपालगंज जिले में वैक्सीन भेजी जायेगी। राज्य टीकौषधि भंडार से क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में रेफ्रिजरेटेड वाहन (संख्या बीआर-31-जीबी-2846) के द्वारा 52,100 डोज टीका आवंटन किया गया है। इस मौके पर यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, कोल्ड चेन टेक्नीशियन शक्ति कुमार, डाटा सहायक रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in