40-bed-kovid-hospital-started-in-mahavir-arogya-sansthan
40-bed-kovid-hospital-started-in-mahavir-arogya-sansthan

महावीर आरोग्य संस्थान में 40 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

पटना, 07 मई (हि.स)। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में 40 बेड के कोविड अस्पताल की शुरुआत आज से हो गई है। आचार्य किशोर कुणाल ने संस्थान पहुंचकर कोविड मरीजों की सेवाएं शुरू करने का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों के अलावा अमेरिका में कोविड अस्पताल चला रहे बिहारी मूल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी समय-समय पर महावीर आरोग्य संस्थान में भर्ती कोरोना मरीजों को समुचित परामर्श देने का आश्वासन दिया है। आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास की ओर से महावीर आरोग्य संस्थान को कोविड मरीजों की सेवा के लिए दस लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों से पूर्ण समर्पण भाव से कोरोना मरीजों की सेवा करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि समर्पण भाव से कोरोना मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को महावीर मंदिर में सम्मानित भी किया जाएगा। महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक डॉ. एससी मिश्रा द्वारा अपने पुत्र के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद कोविड इलाज की सारी तैयारी पूरी करने के लिए उनकी सराहना करते हुए किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक और पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा भी कोविड अस्पताल के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in