bishwanath-district-deputy-commissioner-gave-information-about-election-preparations
bishwanath-district-deputy-commissioner-gave-information-about-election-preparations

बिश्वनाथ जिला उपायुक्त ने दी चुनाव तैयारियों की जानकारी

बिश्वनाथ (असम), 27 फरवरी (हि.स.)। बिश्वनाथ जिला उपायुक्त कार्यालय में जिला उपयुक्त ने शनिवार को असम विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की जानकारी दी। शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त प्रणव कुमार शर्मा ने विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी साझा की। जिला उपायुक्त ने कहा कि बिश्वनाथ, बेहाली और गोहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 4,86,975 है। जिसमें 76 नंबर बिश्वनाथ विधानसभा में 1,63,062 मतदाता, 77 नंबर बेहाली विधानसभा में 1,23,279 मतदाता और 78 नंबर गोहपुर विधानसभा में 2,00,635 मतदाता है। जिले में कुल 697 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा जिसमें 46 मतदान बेहत खतरनाक, 06 अति संवेदनशील और 96 संवेदनशील 143 जोखिम मतदान क्षेत्र के रूप में चिह्नित किये गये है। 80 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। वहीं बिश्वनाथ जिला में चुनाव के समय शिकायत दर्ज कराने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in