kondagaon-collector-visits-borgaon-masora-and-farsgaon-kovid-care-center
kondagaon-collector-visits-borgaon-masora-and-farsgaon-kovid-care-center

कोण्डागांव : कलेक्टर ने बोरगांव, मसोरा एवं फरसगांव कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

कोण्डागांव, 3 मई (हि.स.)। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा रविवार शाम को फरसगांव स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा तथा कोविड केयर सेंटर के कंट्रोल रूम में कार्यरत डॉक्टरों से कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं पर चर्चा कर नर्सिंग स्टाफ से भी व्यवस्थाओं के संबंध में जाना एवं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए उनसे राय ली, साथ ही सीसीटीवी द्वारा मरीजों की मॉनिटरिंग को देखा। इसके पश्चात कलेक्टर ने विकासखंड फरसगांव स्थित कोरोना के हॉटस्पॉट स्थल बन चुके बोरगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) निर्माण एवं उनके अंदर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि बोरगांव में अब तक 81 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अधिक गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में रखा गया है एवं सभी की टेस्टिंग की जा चुकी है। यहां अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अब तक सभी घरों में कोरोना जांच पूरी कर ली गयी है। कोरोना संक्रमितों को अलग-अलग अस्थायी एकांतवास (आइसोलेशन) में रखा गया है ताकि संक्रमितों को अन्य लोगों से अलग रखा जा सके। मसोरा के मरीजों को साथी नामक संस्था के सहयोग से सखी सेंटर में अस्थाई एकांतवास केन्द्र बनाकर रखा गया है तथा कुम्हारपारा के 61 मरीजों को आईटीआई में अस्थाई एकांतवास केन्द्र में रखा गया है। ऐसे व्यक्ति जो गंभीर थे उन्हें हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in