malaysian-prime-minister-in-quarantine-after-coming-in-contact-with-kovid-patient
malaysian-prime-minister-in-quarantine-after-coming-in-contact-with-kovid-patient

मलेशिया के प्रधानमंत्री कोविड मरीज के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन में

कुआलालंपुर, 31 अगस्त (आईएएनएस)। मलेशिया के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने एक कोविड-19 रोगी के निकट संपर्क में आने के बाद से खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैं। उनके कार्यालय ने एक बयान में इसकी सूचना दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि इस्माइल साबरी सोमवार को नेशनल पैलेस में आयोजित अपने कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए। इसमें कहा गया है कि वह मंगलवार को होने वाले राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे। मलेशिया ने पिछले 24 घंटों में 19,268 नए कोविड -19 संक्रमण की सूचना दी, जिससे देश में कुल मामले बढ़कर 1,725,357 हो गए। अन्य 295 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,382 हो गई है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in