Kovid-19: Emergency implemented in Ontario, people stay in homes
Kovid-19: Emergency implemented in Ontario, people stay in homes

कोविड-19 : ओंटेरियो में इमरजेंसी लागू, लोगों को घरों में रहने के आदेश

वाशिंगटन, 14 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के ओंटेरियो प्रांत में कोविड-19 महामारी के चलते इमरजेंसी (आपातकाल) लागू कर दिया गया है और प्रांत के सभी लोगों को घरों मे रहने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। ओंटेरियो प्रांत के प्रमुख डाग फोर्ड ने कोविड-19 महामारी की भयावता को देखते हुए इमरजेंसी लागू की है। ओंटेरियो प्रांत के प्रमुख डाग फोर्ड कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए प्रांत में 28 दिनों इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की। फोर्ड ने जारी एक संदेश में कहा कि यह हम सभी के लिए मुश्किल की घड़ी है। टोरंटो, न्यूयॉर्क हैमिल्टन, विंडसर-इसेक्स जैसे प्रांतों में कोविड-19 के कारण स्कूलों को 10 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। फोर्ड ने कहा कि ओंटेरियो प्रांत में यह इमरजेंसी बुधवार-गुरुवार की रात से लागू हो जाएगी। यह आपातकाल प्रांत में अगले 28 दिनों के लिए किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in