90-percent-of-people-in-brazil-got-the-first-dose-of-kovid
90-percent-of-people-in-brazil-got-the-first-dose-of-kovid

ब्राजील में 90 प्रतिशत लोगों ने लगवाई कोविड की पहली डोज

ब्राजिलिया, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश ने अपनी कुल आबादी में से 90 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 के खिलाफ टीके की पहली डोज दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 15.93 करोड़ ब्राजीलियाई लोगों ने टीकाकरण कराना शुरू कर दिया है और 79.03 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। जैसे-जैसे टीकाकरण अभियान आगे बढ़ रहा है, ब्राजील में महामारी कम होती दिख रही है। मंत्रालय ने गुरुवार को कहा 19 अप्रैल से यहां महामारी चरम सीमा पर थी, उसके बाद कोविड से हो रही मौतों की भी संख्या बढ़ने लगी थी, लेकिन जैसे-जैसे कोविड पर लगाम लगता गया, मौतों की भी संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। अब तक, 2021 के लिए खरीदी गई 55 करोड़से अधिक खुराकों में से, कोविड के खिलाफ 37.25 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक राज्यों और संघीय जिले को वितरित की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री मासेर्लो क्विरोगा ने ब्राजीलियाई लोगों से कहा, हम चाहते हैं कि हर ब्राजीलियाई टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड का टीका लगवाएं। पूरे ब्राजील में 38,000 टीकाकरण केंद्र हैं। हमारी स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर होती गईं है जिसकी वजह से हमारे पास मामलों और मौतों की संख्या में निरंतर गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ब्राजील के भूगोल और सांख्यिकी संस्थान के अनुसार, ब्राजील में 21.33 करोड़ निवासी हैं। गुरुवार तक, ब्राजील ने कोविड-19 के 2,21,18,782 कुल मामले और बीमारी से 6,15,179 लोगों की मौत दर्ज की है। --आईएएनएस एचएमए/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in