अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर करें योग, नगर निगम करेगा पुरस्कृत
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर करें योग, नगर निगम करेगा पुरस्कृत

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर करें योग, नगर निगम करेगा पुरस्कृत

गाजियाबाद, 20 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यदि आप अपने घर पर परिवार के साथ सामाजिक दूरी बनाकर योग करेंगे और उसकी वीडियो नगर निगम को भेजेंगे तो उत्कृष्ट वीडियो पर आपको नगर निगम पुरस्कृत करेगा । नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बाकायदा एक ऑडियो में यह घोषणा की है । अपनी वीडियों में नगर आयुक्त ने कहा है कि कोविड -19 की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए इस बार 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों अपने घरों पर ही मनाएंगे । उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ योग, प्राणायाम व आसन करें । उन्होंने लोगों से यह भी कहा है कि नगर निगम ने महापौर आशा शर्मा से विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया है कि घर पर परिवार के साथ उत्कृष्ट योग करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा । इसके लिए उन्हें अपनी उत्कृष्ट वीडियो नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी । सभी वीडियो आने के बाद नगर निगम उत्कृष्ट वीडियो को छाटेगा और परिवार को सम्मानित करेगा । हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in