हांगकांग को तियानमेन नरसंहार की बरसी मनाने की आजादी हो-यूरोपीय संघ
हांगकांग को तियानमेन नरसंहार की बरसी मनाने की आजादी हो-यूरोपीय संघ

हांगकांग को तियानमेन नरसंहार की बरसी मनाने की आजादी हो-यूरोपीय संघ

नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)। यूरोपीय संघ ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 की वजह से स्वास्थ्य चिंताओं के बावजूद हांगकांग और मकाऊ के लोगों को लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर 1989 के तियानमेन चौक में खूनी हमले की बरसी को मनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। यूरोपीय संघ के एक प्रवक्ता ने एक समाचार सम्मेलन में बताया, "यह बरसी एक संकेत है कि स्वतंत्रता आकांक्षा की लगातार रक्षा की जानी चाहिये।" हांगकांग में स्वतंत्रता को सीमित करने के लिए चीन के नए सुरक्षा कानून का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने कहा, “हमें भरोसा है कि हांगकांग और मकाऊ के लोग उचित रूप से बरसी को मनाने के लिए स्वतंत्र होंगे। गारंटीशुदा अधिकारों और स्वतंत्रता का पूरी तरह से सम्मान करने के लिए यह प्रतिबद्धता अब हाल के घटनाक्रमों के प्रकाश में स्पष्ट रूप से पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।” गुरुवार को तियानमेन चौक में खूनी नरसंहार की 31वीं बरसी है। चीनी सैनिकों ने तियानमेन चौक और उसके आसपास छात्रों के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को खत्म करने के लिए इसी दिन गोलीबारी की थी। जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी। चीनी अधिकारियों ने मुख्य भूमि पर इस मौके पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश सिंह-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in