जिला उपायुक्त ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे सभी व्यवसाय, मास्क और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की
जिला उपायुक्त ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे सभी व्यवसाय, मास्क और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की

जिला उपायुक्त ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे सभी व्यवसाय, मास्क और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की

कठुआ 8 जून (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ अब ऑरेंज जाॅन में तब्दील हो चुका है, जिसके चलते जिला कठुआ में 9 तारीख से बहुत सारे व्यवसाय खुलने जा रहे हैं। इसी संबंध में जिला उपायुक्त ओपी भगत ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि एसओपी के अनुसार कठुआ ऑरेंज जोन में तब्दील हो चुका है, इसमें बहुत सारे व्यवसाय खोलने के प्रावधान है। उन्होंने कहा कि 9 तारीख से सभी दुकानों खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया गया है। जिसमें सलून की दुकाने, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल आदि खुलने जा रहे हैं। वहीं कठुआ की जनता से लोग अपील करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला कठुआ में सब कुछ खुलने जा रहा है, लेकिन कठुआ की जनता यह ना सोचे कि कोरोना खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अब कोरोना के मामले जिला कठुआ में बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए सभी हिदायतों के साथ ही अपने कामकाज या बाजारों में निकले। उन्होंने कहा सभी लोगों को मास्क और मुख्य रूप से सामाजिक दूरी को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पहले की तरह सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और सरकारी कार्यालयों में प्रतिशत कर्मचारी काम पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी विभाग के कोई कर्मचारी या अधिकारी बीमार हैं जहां कोई महिला कर्मचारी गर्भवती है तो उन्हें कार्यालय में आना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सब उनके संबधित विभाग पर छोड़ दिया है कि वह उनसे घर बैठे ही काम ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सारे नियम सिर्फ ऑरेंज जाॅन में ही लागू किए जाएंगे जबकि जिले के लखनपुर सहित अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों में यह लागू नहीं किए जाऐंगे। इसी प्रकार उन्होंने यातायात संबधित बताते हुए कहा कि एक तिहाई बसें और मेटाडोर चलने का प्रावधान है जिसमें इन गाड़ियों में सिर्फ 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठ सकती हैं और इसे लेकर आरटीओ को इसके संबंध में हिदायतें दी गई हैं। वहीं अंत में जिला उपायुक्त ने कठुआ की जनता से अपील की कि कोरोना अभी खत्म नहीं है, जबकि कोरोना अब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन उसके बीच सब कुछ खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि जिस प्रकार पिछले 2 महीने से मास्क और समाजिक दूरियां जैसे नियमों का पालन करते आऐ है उसी प्रकार आगे भी पालन करते रहें। इससे आप स्वंय और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in