उपमुख्यमंत्री ने आरा में शहीद के घर पहुंच परिजन को दिया 25 लाख का चेक
उपमुख्यमंत्री ने आरा में शहीद के घर पहुंच परिजन को दिया 25 लाख का चेक

उपमुख्यमंत्री ने आरा में शहीद के घर पहुंच परिजन को दिया 25 लाख का चेक

आरा,23 जून(हि. स)। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को भारत-चीन एलएसी पर शहीद हुए भोजपुर के वीर सपूत चंदन यादव को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने उनके गांव ज्ञानपुरा गांव पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने भारत माता की रक्षा करते हुए मातृभूमि पर शहीद हुए चंदन यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने शहीद चंदन के परिजन को 25 लाख का चेक दिया। ज्ञानपुरा गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच उपमुख्यमंत्री ने शहीद चंदन यादव की वीरता को नमन करते हुए कहा कि अपनी मातृभूमि की रक्षा करते करते हमारे 20 जवान शहीद हो गए।हमारे शहीद जवानों ने अपनी शहादत के पूर्व चीनी सैनिकों को मारते मारते छक्के छुड़ा दिए। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चीन पर भी निशाना साधा और कहा कि हमने अपने 20 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी,उनकी शहादत को नमन किया और वॉर हॉल में उनकी तस्वीर लगाने का फैसला किया है किंतु चीन अपने मारे गए सैनिकों की पहचान भी छुपा ली,संख्या भी छुपा लिया और चीनी सैनिकों के मारे जाने की बात भी छुपा ली। उन्होंने कहा कि चीन कायर है और धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमले किये।अब चीन को इसका जवाब भी मिलेगा। उन्होने कहा कि शहीद चंदन यादव के परिवार को वह हर सुविधा मिलेगी जो केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से मिलने की घोषणा की गई है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर पूरा कराने के भी आश्वासन दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in