bikaner-police-busted-1431-lakh-bank-and-post-office-robbery-cases
bikaner-police-busted-1431-lakh-bank-and-post-office-robbery-cases

14.31 लाख की बैंक और डाकघर लूट की वारदातों का बीकानेर पुलिस ने किया पर्दाफाश

बीकानेर, 21 फरवरी (हि.स.)। बीकानेर पुलिस ने डाकघर व एक बैंक मेंहुई दो लूट की वारदातों का रविवार को पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि बीते सितम्बर-2020 में रेलवे कॉलोनी स्थित डाकघर में फायरिंग कर व स्टाफ को बंधक बनाकर 3.54 लाख की लूट तथा बीते महीने राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक के मैनेजर को गोली मारकर पिस्तोल की नोंक पर 10.77 लाख रुपए की लूट हुई थी। वारदातों का खुलासा करने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया और दो आरोपी धीरज उर्फ धर्मप्रीतसिंह पुत्र जसवंत सिंह जाति मजबीसिक्ख निवासी मुक्ताप्रसाद तथा धीरज पुत्र नरसिंह जाति मेघवाल निवासी सर्वोदया बस्ती को बापर्दा गिरफ्तार कर एक पिस्टल मय मैगजीन व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी चंद्रा ने बताया कि दोनों मुल्जिमानों द्वारा कम भीड़-भीड़ वाले जगह पर बैंक व डाकघर की रैकी की तथा घटना को अंजाम देने से पहले दो-तीन बार बैंक व डाकघर के अंदर जाकर स्थिति का अनुमान लगाकर सुनिश्चित किया कि किस समय और किस तरीके से वारदात को अंजाम देना है। साथ ही दोनों आरोपी बैंक व डाकघर पहुंचने वाले ऐसे रास्ते चुनते जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगा नहीं हो। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने हुलिया व पोशाक बदली और घटना को अंजाम देने के बाद सुनसान जगह जाकर गमच्छा व टोपी को गिरा देते थे। वारदात खुलासा करने से पहले 17 संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों को चिन्हित कर पूछताछ कर आसूचना संकलित कर रिकॉर्ड तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की वारदात को ट्रेस आउट करने में हैड कांस्टेबल साईबर सैल एसपी कार्यालय दीपक यादव व महावीर सिंह, कांस्टेबल योगेंद्र धवल का विशेष योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in