attempt-to-put-truck-on-kovid-staff-and-police-driver-arrested
attempt-to-put-truck-on-kovid-staff-and-police-driver-arrested

कोविड स्टाफ व पुलिस पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, चालक गिरफ्तार

जोधपुर, 01 मई (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती तिलवाडिय़ा फांटा पर पुलिस की तरफ से नाका लगाया गया है। जहां पर कोविड स्टाफ और पुलिस कर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर कार्यरत है। आने जाने वाले वाहन चालकों की कोविड जांच की जाती है। शुक्रवार रात को जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे एक ट्रक के चालक ने कोविड स्टाफ और पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस की तरफ से गाड़ी को रूकने का इशारा किया तब स्टाफ की एक कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर पुलिस बेरियर को भी तोड़ दिया और फरार हो गया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। कार राजीव गांधी नगर थाने के पुलिस कर्मी की है, जोकि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राजीव गांधी नगर पुलिस ने घटना में राजकार्य में बाधा डालने, हत्या के प्रयास में केस बनाया है। ट्रक चालक को पुलिस ने शनिवार सुबह दस्तयाब कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। राजीव गांधी नगर थाने के सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तिलवाडिय़ा फांटा पर पुलिस की तरफ से नाका बनाया गया है। जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों के साथ ही कोविड का स्टाफ भी रहता है। जोकि आने जाने वाले वाहन चालकों की कोविड जांच करता है। शुक्रवार की रात में एक ट्रक का चालक जोधपुर शहर की तरफ से आ रहा था। तब राजीव गांधी नगर थाने के कांस्टेबल बाबूलाल ने उसे रूकने का इशारा किया। ट्रक चालक नजदीक पहुंचने के साथ ही ट्रक की स्पीड को बढ़ा दिया और बाबूलाल को कुचलने का प्रयास किया। तब कांस्टेबल बाबूलाल एक तरफ कूद अपनी जान बचाई। ट्रक चालक ने साइड में जाकर फिर उनकी अल्टो कार को भी टक्कर मारी। इसके बाद पुलिस द्वारा लगाए गए बेरियरों को भी तोड़ कर ट्रक लेकर जैसलमेर रोड होते हुए चौखा की तरफ भाग निकला। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घटना में राजकार्य में बाधा डालने, हत्या प्रयास में केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में क्षतिग्रस्त कार और दनदनाते आ रहे ट्रक को देखा जा सकता है। जगह जगह पर सामान भी बिखरा पड़ा था। कोविड स्टाफ की मेडिसीन भी बिखर गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in