FSSAI में निकली कई पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट्स के पास सुनहरा मौका

FSSAI में निकली कई पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट्स के पास सुनहरा मौका
FSSAI Recruitment 2021: FSSAI में निकली कई पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट्स के पास सुनहरा मौका

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने विभिन्न पदों पर भर्ती (FSSAI Recruitment 2021) निकाली है। प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 250 पदों पर यह भर्तियां होंगी, जिसमें असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर जूनियर असिस्टेंट तक के पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 7 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक अभ्यार्थी FSSAI की वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन (FSSAI Recruitment 2021) कर सकते हैं। इन पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, फूड एनालिस्ट, डिप्टी मैनेजर, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर, हिंदी ट्रांसलेटर, आईटी असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पद शामिल हैं।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क तय किया गया है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक (FSSAI Recruitment 2021) को 1500 रुपये, जबकि एससी, एसटी, महिला, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग और ईडब्लूएस वर्ग के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।

वैकेंसी डीटेल्स

  • प्रिंसिपल मैनेजर- 01

  • असिस्टेंट डायरेक्टर- 15

  • फूड एनालिस्ट- 04

  • डिप्टी मैनेजर- 05

  • टेक्निकल ऑफिसर- 125

  • असिस्टेंट मैनेजर- 04

  • सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर- 37

  • असिस्टेंट मैनेजर आईटी- 04

  • असिस्टेंट- 33

  • हिंदी ट्रांसलेटर- 01

  • पर्सनल असिस्टेंट- 19

  • आईटी असिस्टेंट- 03

  • जूनियर असिस्टेंट- 03

शैक्षिक योग्यता

नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए आवेदक (FSSAI Recruitment 2021) के पास संबंधित फील्ड में मास्टर्स/बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उसे 5-6 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसी तरह डिप्टी मैनेजर पद के लिए जर्नलिज्म में फुल टाइम डिप्लोमा या पब्लिक रिलेशन में एमबीए होना चाहिए।

वहीं फूड एनालिस्ट पद (FSSAI Recruitment 2021) के लिए केमेस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी या डेयरी केमेस्ट्री या फूड टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री मांगी गई है। जबकि, टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए केमेस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी या डेयरी केमेस्ट्री या फूड टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री मांगी गई है।

सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर पद (FSSAI Recruitment 2021) के लिए आवेदक के पास फूड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी या ऑयल टेक्नोलॉजी या एग्रीकल्चरल साइंस या वेटरनरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए। जबकि असिस्टेंट मैनेजर आईटी पद के लिए कंप्यूटर साइंस में बीटेक या एमटेक होना चाहिए। वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा, असिस्टेंट पद के लिए किसी भी विषय में मास्टर्स की डिग्री मांगी गई है।

इसी तरह हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदक के पास हिंदी में मास्टर्स के साथ डिग्री लेवल पर अंग्रेजी पढ़ा होना चाहिए। वहीं पर्सनल असिस्टेंट के पास बैचलर डिग्री के साथ कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की दर से शॉर्ट हैंड और 40 वर्ड की स्पीड से अंग्रेजी या 35 वर्ड प्रति मिनट की दर से हिंदी टाइपिंग आनी जरूरी है। इसी तरह आईटी असिस्टेंट पद (FSSAI Recruitment 2021) के लिए बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर में एक साल का पीजी डिप्लोमा मांगा गया है। जबकि जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए FSSAI द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक करें

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in