लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि
लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा क्षेत्र में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में सक्षम है। हमारी मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायराना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा। अवैध चीनी विस्तारवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में प्रत्येक नागरिक केन्द्र सरकार तथा भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। विश्व को चीन से उत्पन्न हुए कोविड-19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नहीं चूक रहा है। यह चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है। उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख में के गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए। इस घटना में चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिकों के हताहत होने की खबर है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in